Sunday, September 25, 2016

पाकिस्तान पर हमला

प्रिय मोदी जी,

मैं कहूँगी कि इंडिया के सारे 'इकतरफा आशिक़ों' से पाकिस्तान पर हमला करवा दीजिये। बहुत आग (बदले की) और गर्मी होती है इनके अंदर। रोज़ ये कई चेहरों पर तेज़ाब फेंकेंगे, ब्लैकमेल करेंगे और जीना इतना हराम कर देंगे के सामने वाला आत्महत्या तक कर लेगा।
युद्ध की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
थोडा कहा, ज़्यादा समझियेगा साहेब! 😢

- आपकी ... ना.. ना... अपने- आप की
रश्मि...✌

Wednesday, September 14, 2016

हिंदी

भारत में दो प्रकार की शिक्षा व्यवस्था है। एक अमीरों की जो अंग्रेज़ी माध्यम से है, दूसरी गरीबों की जो हिंदी माध्यम और अन्य भारतीय भाषाओँ में है।
चूँकि अंग्रेज़ी अमीर वर्ग से ताल्लुक रखे है सो इसकी दादागिरी चलती है और हिंदी बोलने लिखने वाले इनसे पिछड़े और हीन माने जाते हैं।

Tuesday, September 13, 2016

हिंदुस्तान

तरक्की/कैरियर के नाम पर भाग रहे हो तुम अमरीका,
कोई झंडे गाड़ कर आ रहा यूरोप में...
चकित हूँ...!
पूछती हूँ तुम सबसे,
हिन्द को लेकर क्यों भाग रहे हिंदुस्तान से....?

#हिन्दीदिवस

Saturday, September 10, 2016

अगर मुझसे मोहब्बत है

ह्म्म्म.......... आपकी शिकायत शुरू होती है  'अगर मुझसे प्रेम है ...' के वाक्य से...तो समझ ही जाओ कि आपके प्रेम की परिभाषा ही है एक दूजे को कैद करना...मानो अपनी प्रोपर्टी समझ बैठें हैं... आप् कहो ना कहो पर आपका अर्थ ही यही होता हैकि ,'भूलना नहीं अब तुम व्यक्ति नहीं मेरी पत्नी/पति या प्रेमी/प्रेमिका हो...'
लो जी , प्रेम के नाम पर ब्लैकमेल....! और बात बढ़ -बढ़ के प्यार का गला घोंट डालती है..................(वाह जी वाह....... खूब)

सुनो .... कन्फ्यूशियस अंकल ने बताया था मुझे कि किसी को प्यार करने का अर्थ है यह चाहना कि वह भरपूर जिंदगी जिए......
"आई बात समझ में...."

Monday, September 5, 2016

टीचर्स डे

टीचर्स डे पर मैं ज़रा पीछे जाकर अपने पहले टीचर का एक्सपीरियंस बताती हूँ। जो शायद मैं कभी भूल न पाऊं।
उन दिनों मेरे एडमिशन की तैयारी चल रही थी, मेरी उम्र तीन से थोड़ी कम थी....।
जॉइंट फॅमिली में अन्य बच्चों को पढ़ाने मास्टर साब आते थे। उनसे यही रिक्वेस्ट की गयी थी कि मुझे स्कूल के जेनेरल मैनर्स और अल्फाबेट्स आदि सिखा दिए जाएँ, हफ्ते भर बाद स्कूल शुरू करना था। सो मास्साब ने अंग्रेजी की छोटी छोटी चीज़ें और 'रिक्वेस्ट मेकिंग' आदि सिखाईं।
उस दिन भी मास्टर साब बुआ को अंग्रेज़ी पढ़ा रहे थे, उनका एग्जाम था सो मेरे ऊपर ध्यान कम था। मैं बोर होकर उनसे बोली, 'सर में आई गो टू ड्रिंक वाटर...'?
किताब में ही सिर झुकाए मास्साब ने कहा, " गो, बट कम सून..."
"गो" तो मेरी समझ में आ गया पर "कम सून" पल्ले नहीं पड़ा।
मैने घर में सुना था के मास्साब को हियरिंग प्रॉब्लम है, तो मैंने ' कम सून' का मतलब यही निकाला, कि सर कम सुनते हैं इसलिए उन्होंने मुझे दुबारा कहने को कहा है।
मन ही मन मैंने उनकी प्रॉब्लम को समझ कर वहीँ कुर्सी पे खड़ी हुई और अपना मुंह उनकी कान में ले जाकर चिल्लाई, ' पानी पीने जाएँ, सर...'
इसके बाद मास्साब ने मेरी गर्दन पकड़ के इतने झापड़ दिए कि उसके झन्नाटे अब तक महसूस करती हूँ।

-मास्साब कई साल पहले हार्ट अटैक से गुज़र चुके, फिर भी वो कहीं न कहीं ब्रह्माण्ड में होंगे ही....  उनको नमन और हैप्पी टीचर्स डे सर....!💐

Friday, September 2, 2016

शादी

मोहब्बत की कोई मंज़िल नहीं होती। इश्क़ खुद में एक अंतहीन सफ़र है। ऐसा सफ़र जिसमे दो लोग साथ मिलकर चलते है.... लेकिन जो कहते हैं के शादी इस सफ़र  का अंत है वो गलत कहते हैं।
सुनिए, शादी कोई सफ़र की मंज़िल या अंत नहीं, यह तो वो पड़ाव है जहाँ हम कुछ पल के लिए तब तक ठहरते हैं जब हमे लगता है कि यह वही साथी है जिसके साथ हमे यह सफ़र तय करते हुए ख़त्म भी करना है....!
यानी ताउम्र दो व्यक्तियों का एक होना......

( लिस्ट के उन सभी  खूबसूरत जोड़ों के लिए जो एक दूजे का हाथ थामे इस सफ़र पे हैं... और जो सफ़र की शुरुआत करने  जा रहे उन्हें मेरी शुभकामनायें और प्यार...)