ह्म्म्म.......... आपकी शिकायत शुरू होती है 'अगर मुझसे प्रेम है ...' के वाक्य से...तो समझ ही जाओ कि आपके प्रेम की परिभाषा ही है एक दूजे को कैद करना...मानो अपनी प्रोपर्टी समझ बैठें हैं... आप् कहो ना कहो पर आपका अर्थ ही यही होता हैकि ,'भूलना नहीं अब तुम व्यक्ति नहीं मेरी पत्नी/पति या प्रेमी/प्रेमिका हो...'
लो जी , प्रेम के नाम पर ब्लैकमेल....! और बात बढ़ -बढ़ के प्यार का गला घोंट डालती है..................(वाह जी वाह....... खूब)
सुनो .... कन्फ्यूशियस अंकल ने बताया था मुझे कि किसी को प्यार करने का अर्थ है यह चाहना कि वह भरपूर जिंदगी जिए......
"आई बात समझ में...."
Saturday, September 10, 2016
अगर मुझसे मोहब्बत है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment