मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सैयां दीवाने...'
कितने प्यारे डिमांड्स होते थे पुरानी नायिकाओं के। फ़िल्म शराबी के इस गाने में जयाप्रदा ने जितनी ख्वाहिशें की, अमिताभ बच्चन ने बतौर गिफ्ट उनके घर पहुँचवा दिया।
यार, डिमांड्स के भी स्टैंडर्ड होते हैं... जैसे,
"तुम मुझको चाँद ला के दो..... मुझको तारे तारे ला के दो..." इत्यादि... और नायक नायिका की हर ख्वाहिश पूरी करने का जज़्बा रखते थे।
अब क्या हो गया है मुई हेरोइनीयों को जो रोती फिर रही हैं, "डी जे वाले बाबू मेरा गाना चला दो....."
फिलिम कसम बाप, मेरा खून खौल उठता है इस गाने को सुन कर। इतना काहे स्टैण्डर्ड गिरा रही देवियों के पसंद का गाना सुनने के लिये इतना चिरौरी कर रही, एक एप्प ही डाउनलोड कर लो न 😣😣😥😱
No comments:
Post a Comment