Thursday, May 26, 2016

वृक्ष लगाएं वृक्ष बचाएं

कृपया ध्यान दें:-
–––––
सभी मनोकामना पूर्ण हेतु, ग्रह बाधा से मुक्ति, रोग निवारण, धनलाभ, सुख-समृद्धि, शांति हेतु  खुले स्थान पर एक वृक्ष लगाएं। और तब तक सिंचित करें जब तक उसमे नए पत्ते फूल फल इत्यादि आ जाएं। शीघ्र ही शुभ फल की प्राप्ति होगी।
पानी देते वक़्त "ॐ वनस्पतये नम:" का 11 बार उच्चारण करें।
सूर्य ,चंद्र ,पृथ्वी ,जल ,अग्नि और वनस्पति संसार के प्रत्यक्ष देवी देवता हैं।

नोट:-  मुझे पता है ये अन्धविश्वास जैसा लग रहा होगा। पर मुझे ये भी पता है कि हिंदुस्तान में बिना धार्मिक पाखण्ड के कोई नेक काम नहीं होते।
Plant trees, Save trees, save earth, save water, save life, etc बोलते बोलते सरकार थक जायेगी। हम और आप सिर्फ टालते रहेंगे। आस्था और धर्म हमसे बड़े से बड़ा काम कराती है। एक वृक्ष लगाना कोई मुश्किल काम नहीं।
अन्यथा न लें और एक वृक्ष लगा कर प्रकृति को बचाएं।
धन्यवाद्।
-रश्मि

No comments:

Post a Comment