Tuesday, August 30, 2016

पर्सनालिटी

पद , प्रतिष्ठा, पैसा, पॉवर,  इंसान की पर्सनालिटी बदल देते हैं।
पर सिर्फ "पर्सनालिटी" से बाकी चार चीज़ें इंसान कम ही बना पता है।
सो ब्यूटी पैजेंट जीतने के लिए भी 'ब्यूटी विद ब्रेन ' होना ज़रूरी है।
(इसलिए भगवन ने सबसे ऊपर खोपड़िया बनायीं है कि ब्रेन की देख रेख और साज सज्जा में तवज्जो दो... बाकी मर्ज़ी आपकी ..... जय राम जी की!)

No comments:

Post a Comment